निजी अस्पताल मैं युवक को निर्वस्त्र को बेल्ट - डंडे से पीटा , बोला था लाखों के बिल मैं कुछ रशिमाफ करने की बात
लखनऊ के बंधा रोड स्थित निजी अस्पताल मैं मरीज के परिवार को पिटा गया , युवक की गलती केवल इतनी थी के उसने ढाई लाख रुपे के लिए बिल मैं से 75 हज़ार रुपे माफ़ करने की गुजारिश की थी . इस बात पे विवाद हुवा फिर अस्पताल स्टाफ ने उसे निर्वस्त्र कर पिटा . मामले मैं जाँच के आदेश दिए गए हैं
उत्तर परदेश , की राजधानी लखनऊ का विडियो सामने आया है , विडियो मैं एक युवक को निर्वस्त्र कर पिटा जा रहा और एक महिला उसकी पिटाई कर रही है ,.
साथ ही पिटाई लगा रही महिला दुसरे लोगों से युवक को बाँधने के लिए रस्सी मांग रही है . कहा जारहा है की यह विडियो शहर के निजी अस्पताल का है . युवक ने अस्पताल का बिल नहीं भरा था .बिल पर विवाद के चलते युवक के साथ बर्बरता की गई .
महिला के अलावा दो अन्य पुरुष भी युवक की बेल्ट से पिटाई करते हुए विडियो मैं देखा जा सकता है .
मार खा रहा व्यक्ति हाथ जोड़ कर माफ़ी मांग रहा है और कह रहा उसे न मारा जाए . लेकिन उसपर कोई रहम नहीं बरता जा रहा है .
राईटर
हाफिज इमरान उजानी
इसी तरह की न्यूज़ के लिए मेरे वेबसईट को फोलो करें
मेरे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ें Talimi Dunya


0 Comments