Home Ads

दुनिया भर मैं कोरोना का खतरा : कोविड -19 को फ्लू मान रही चीन सरकार . लोगों से कहा - पारंमपरिक चीनी दवाएं खाएं

 दुनिया भर मैं कोरोना का खतरा :

कोविड -19 को फ्लू मान रही चीन सरकार . लोगों से कहा - पारंमपरिक चीनी दवाएं खाएं 


Talimi Dunya


चीन मैं कोरोना से हालत इतने बिगड़ गए हैं की वहां दवाओं की कमी आ गई है , इसी बिच सरकार ने लोगों से ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिकल लियान्हुवा किंग वेन खाने के लिए कह रही है | हैरानी की बात तो यह है की इस दवा को वायरस इन्फेक्शन होने पर दिया जाता है | सरकार को इस दवा को खिलाने की हिदायत से साफ समझ आता है की वो कोरोना का फ्लू मान रहे हैं |

सरकार की इस हिदायत का लोगों ने विरोध किया है | लोगों का कहना है की सरकार कियूं इतनी महंगी दवा बाँट रही है | हमें सिर्फ बुखार कम करने वाली दवाएं ब्रुफिन और पेरासिटामोल चाहिए |आखिर कियूं ये आम दवाएं मार्केट मैं नहीं मिल रही है | हाल ही चीन की सरकार ने मेडिकल सप्लाई प्रोडक्शन अपने हाथों मैं लेने का एलान किया | यानी अब सरकार मेडिकल इक्यूपमैंटरस और दवाओं के प्रोडक्शन की नीगरानी करेगी ? 




दुनिया भर मैं  66 करोड़ से जियादा कोरोना केस 

वर्ल्ड मीटर के मुताबिक दुनिया मैं अब तक 66 करोड़ 17 लाख 11 हज़ार 220 मामले सामने आ चूका है | 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान मैं 61 साल के बुजुर्ग की मोत हो गई , ये दुनिया मैं कोविड से हुई पहली मोत थी , इसके बाद मौतों का सिलसिला बढ़ने लगा | अब तक 66 लाख 85 हज़ार 775 मौतें हो चूका है |



जापान " 24 घंटे मैं 1.4 लाख नए कोरोना मरीज मिले 

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक , देश मैं 8वीं  लहर आ चूका है|  रविवार को यहाँ 1 लाख 49 हज़ार नए केस आए | सिर्फ टोक्यो मैं 15,403 मामले मिले | वहीँ 306 लोगों की मौत हवी है | 



राईटर 
हाफिज इमरान उजानी 



इसी तरह की न्यूज़ के लिए मेरे वेबसईट को फोलो करें 
मेरे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ें  Talimi Dunya

 

Post a Comment

0 Comments